हरियाणा में 10 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं औऱ इसे लेकर 8 अप्रेैल शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए चुनाव आयोग भी पूरी तैयारी कर चुका है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टियां शनिवार शाम को पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगी और मॉक पोलिंग भी करवाई जाएगी। इसके साथ ही हरियाणा पुलिस के औऱ होमगार्ड के करीब 44 हजार जवानों के साथ अर्धसैनिक बलों की 60 कंपनिया भी तैनात की जाएंगी, इसके साथ ही शराब के ठेके भी बंद कर दिए गए हैं जो 10 अप्रेैल शाम तक बंद रहेंगे।