मतदान के दिन प्रदेश के कई इलाकों में झड़प की खबरें भी सामने आई। कहीं मतदाताओं के बीच झड़प रही तो कहीं पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। हिसार में वोटिंग के दौरान इनेलो और हजकां कार्यकर्ताओं में भिडंत भी हुई….दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. हिसार के आजादनगर क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड गए. जब ये घटना हुई उस वक्त हजकां से उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई मतदान केंद्र पर ही थे। उधर समालखा के जौरासी गांव में महिलाएं जो वोट डालने गई थी…वहां शिकायत ये मिली कि किसी पार्टी की ओऱ से कई बार कोशिश की गई कि महिलाओं के साथ जाकर जाकर वोट डालने की,साथ ही इस मौके पर वोटिंग के वक्त मोबाइल रखने पर भी जमकर हंगामा हुआ। आचार संहिता के उल्लंघन का मामला देख मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।

By admin