बेरी में चल रहे अश्व मेले में लोग अपने कीमती से कीमती घोड़ों को यहां लेकर आ रहे हैं… ये मेला 15 दिन तक चलता है… और इस मेले में घोड़े ही नहीं बल्कि गधों और खच्चरों की भी महंगी नस्लें देखने को मिल रही हैं…..वहीं, इस मेले में घोड़े के शौकीन लोग इनका दाम किसी लग्जरी गाड़ी से भी कहीं ज्यादा लगाते हैं।