मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान ने वीरवार को गुड़गांव के होटल वेस्टिन का दौरा किया। कोरिया अंबेसी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर कोरिया के अंबेस्डर एचई जूंग्यू ली ने शाहरूख खान कोरिया का ब्रांड अंबेस्डर बनाने की घोषणा की। वहीं अभिनेता शाहरूख ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करने हुए कहा कि भारत और कोरिया के संगीत में काफी समानता नजर आती है। साथ ही ये भी कहा कि कोरिया की मार्शल आर्ट में भारत में काफी पसंद किया जाता है।