हरियाणा जनहित कांग्रेस प्रमुख कुलदीप बिश्नोई ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवानी को शिकायत भरी एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल की लोकसभा चुनाव में इनेलो के समर्थन में प्रचार करने पर विरोध जताया है। चिट्ठी में शिरोमणि अकाली दल को एनडीए से बाहर करने की बात की गई है। वही इस मामले पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई की चिट्ठी का कोई असर नही होगा ना ही चिट्ठी की कोई सुनवाई होगी। अरोड़ा ने कहा कि ये चिट्ठी लिखकर कुलदीप ने अपनी बौखलाहट का परिचय दिया है।