पार्किनसन बीमारी से ग्रस्त मरीजों और उनके परिवार वालों को अब ज्यादा परेशाना नहीं होगी। पार्किनसन बीमारी के इलाज के लिए अब जल्द ही गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में एक क्लीनिक खुलने जा रहा है. रविवार को मेदांता अस्पताल में इस बीमारी को लेकर एक सेमीनार का आयोजन किया गया. इस सेमीनार में इस रोग से संबंधित मरीजों ने काफी संख्या में हिस्सा लिया, मेदांता में खुलने जा रहे इस क्लीनिक में पार्किनसन रोग का पूरी तरह से इलाज हो सकेगा. पार्किनसन बीमारी के लिए मेदांता में खुलने जा रहा ये क्लीनिक देश का पहला क्लीनिक होगा। सेमीनार के दौरान बीमारी से पीडित मरीजों को बुलाया गया और उन्हें इस बीमारी के लक्षण और उसके बचाव भी बताए गए। पार्किनसन से पीडित मरीजों के लिए अब इस बीमारी के इलाज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा, देश में इस बीमारी से करीब आठ से दस लाख लोग प्रभावित हैं, अस्सी फीसदी लोगों को पचास साल से ज्यादा की उम्र के बाद ये बीमारी अपनी चपेट में लेती है

By admin