कैथल के अमरगढ़ कॉलोनी में रहने वाली वार्ड नम्बर 20 की पार्षद की मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात की है जब मृतका अपने पति के साथ मोटरसाईकिल पर शादी समारोह से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में गुजरते हुए दो गुटों के बीच चल रहे झगड़े में एक पत्थर मृतका के सिर में आ लगा। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। मृतका के पति का कहना है कि हो सकता है किसी ने रंजिश के चलते उसे पत्थर मारा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।