तेज हवाओं के साथ हुए तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। प्रदेश की कई अनाज मंडियों में किसानों का गेहूं भीग गया है। चाहे साढ़ौरा, नीलोखेड़ी या फिर कुरूक्षेत्र हो। इन सभी इलाकों की अनाज मंडियों में गेहूं भीगने पर किसानों ने मंडी प्रशासन पर बदइंतजामी का आरोप लगाया है। वहीं, सुबह अचानक मौसम ने करवट बदलने से चारों तरफ अंधेरा छा गया और हलकी-हलकी बूंदा-बांदी शुरू हो गई। जिससे लोगों के गर्मी से थोड़ी राहत मिली लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा । ना सिर्फ खेतों में फसलों को नुकसान बल्कि मंडियों में खुले में पड़ा गेहूं भी बारिश में भीग गया।