चंडीगढ सेक्टर 15 का बाल निकेतन एक बार फिर विवादों में आ गया है। यहां की कई लड़कियों ने निकेतन के सुपरवाइजर और दो महिलाकर्मियों परचंडीगढ़ का बाल निकेतन एक बार फिर विवादों में आ गया है। यहां रहने वाली करीब 6 से 7 लड़कियों ने निकेतन के सुपरवाइजर पर यौन शोषण के आरोप लगाए है.. साथ ही बाल निकेतन की दो महिला कर्मियों पर सुपरवाइजर की मदद करने का आरोप लगाया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बाल निकेतन की लड़कियों ने 3 अप्रैल को चिल्ड्रन हेल्पलाइन और पुलिस की पब्लिक विंडो पर लिखित शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने संज्ञान लेते हुए.. पहले चार सदस्यीय टीम की गठन मामले की जांच कराई.. जांच में बाल निकेतन के सुपरवाइजर और दो महिला कर्मियों को आरोपी बताया। जिस पर कार्रवाई के लिए विभाग ने पुलिस को मामला दर्जकर कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश दी है। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग की सिफारिश और पुलिस की पब्लिक विंडो पर आई लिखित शिकायत के आधार पर बाल निकेतक के सुपरवाइजर मनीष अरोड़ा और दो महिलाकर्मियों पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। नाबालिग लड़कियों ने बाल निकेतन में यौन शौषण का ये पहला मामला नहीं है.. इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके है.. लेकिन इस मामले में गौर करने वाली बात ये है कि 3 अप्रैल को शिकायत पुलिस शिकायत देने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।