सतरोल खाप में फैसले पर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पेटवाड तपे के तहत आने वाले बारह गांव के लोग लगातार रविवार को हुई महापंचायत के फैसले का विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को नारनौंद में पेटवाड तपे की पंचायत हुई जिसमें रविवार को लिए गए फैसले के विरोध को जारी रखने के फैसले के साथ साथ सतरोल खाप के मौजूदा प्रधान और दूसरे पदाधिकारियों को अपना पदाधिकारी मानने से इंकार कर दिया गया.