दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हिसार के भगाना गांव की दुष्कर्म पीड़ित लड़की के परिजनों से मिलने आज फिर JNU के छात्र पहुंचे… और इन छात्रों ने पीड़ित के परिवार के साथ मिलकर प्रदर्शन किया… वहीं, उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर रेजिडेंट कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा… वहीं, अब DU के छात्रों ने भी पीड़ित परिवार का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है… बता दे कि ये पीड़ित दलित परिवार गांव के कई दलित परिवारों समेत जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगा रहा है… इस पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में गांव के सरंपच का भी हाथ है… और वे इस आरोपी सरपंच को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।