हरियाणा चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता में प्रदेश को राहत दी है। अब हरियाणा में प्रशासनिक और वर्किंग विभाग के सभी काम हो सकेंगे। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वाल्गद ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने ये फैसला लिया है कि जहां मतदान हो चुके हैं वहां सभी प्रशासनिक कार्य और विकास के काम जारी किए जा सकेंगे,,,। इसके अलावा अन्ये आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। वाल्गद ने बताया कि इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राष्ट्री य राजधानी क्षेत्र दिल्ली, हरियाणा और चण्डीगढ़ के मुख्य सचिवों और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्दश जारी किए गए हैं।

By admin