हिसार जिले के भागाना गांव में छेड़छाड़ और रेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे पीडित परिवार ने राष्ट्रीय महिला आयोग से भी मुलाकात की और इंसाफ की गुहार लगाई।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य शमीना शफीक ने कहा कि मीडिया में आई खबरों के जरिए वो कार्रवाई के लिए कह चुके हैं और अब परिजनों से बात कर प्रदेश के आई जी से बात की है और मामले की जानकारी मांगी है.
काबिलेगौर है की बीती 23 मार्च को भगाना गांव की चार लड़कियों का कुछ लड़कों ने अपहरण कर लिया था, बाद में एक लड़की के साथ रेप और बाकी तीन के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. गांव के 90 परिवार पीडित परिवार के समर्थन में दिल्ली में धरने पर बैठे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

By admin