ऐलनाबाद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल की छात्राओं से ही साफ-सफाई का काम करवाया जा रहा है… और ये सिलसिला स्कूल में एक या दो दिन से नहीं बल्कि पिछले कई दिनों से चल रहा है… स्कूल प्रबंधन से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने स्कूल में स्टाफ की कमी का दिया हवाला दिया… वहीं, छात्राओं के अभिभावकों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।