प्रदेश में खाकी एक बार फिर से दागदार हुई है। भिवानी में विजिलेंस विभाग के एक डीएसपी पर संगीन आरोप लगे हैं. एक टीचर ने विजिलेंस विभाग के डीएसपी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। टीचर ने डीएसपी का स्टिंग कर उसे जारी किया है। हालांकि डीएसपी ने सभी आरोपों और स्टिंग को झूठा करार दिया है।