गर्मी में मच्छरों की संख्या बढ़ने से मलेरिया के मरीजों की भी संख्या बढ़ने लगती है, मलेरिया के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नायाब तरीका निकाला है, भिवानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां की 80 जगहों को चिन्हित कर पानी के टैंको में गंबूजिया मछली को छोड़ा गया है, जो कि मच्छर के लारवा को चट कर जाती है जिससे मच्छर पैदा ही नहीं हो पाता | विभाग ने लाखों गंबूजिया मछलियों को ऐसे टैंकों में छोड़ा है, स्वास्थय विभाग के के मुताबिक तो गंबूजिया मछली का भोजन की मच्छर लारवा है , स्वास्थ्य विभाग हर साल मच्छरों से निजात पाने के लिए फोंगिग करवाता है लेकिन फोगिंग उतना असर नहीं पड़ता, इसीलिये इस बार गंबूजिया मछली का सहारा लिया गया है।

By admin