बावल के कसौली गांव का रहने वाला विक्रम सिंह आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया है, 30 साल के शहीद विक्रम सिंह 44 आरआर बटालियन श्रीनगर में लांस नायक के पद पर तैनात था | शहीद के पिता का कहना है कि उनके परिवार में देशसेवा करने की पुरानी परंपरा है, उनकी चार पीढियां सेना में सेवा कर रही हैं, यही नहीं उनके गांव में भी देशभक्ति का बहुत जज्बा है | इससे पहले इस गांव में तीन सैनिक शहादत दे चुके हैं, शुक्रवार देर रात आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक मेजर समेत चार जवान घायल हो गए थे, इलाज के दौरान सेना के अस्पताल में मेजर ने दम तोड़ दिया, वहीं दो घायल सैनिकों ने भी शनिवार दोपहर अंतिम सांस ली, इनमें एक विक्रम सिंह भी शामिल था।

By admin