इनेलो ने चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव में भेजे गए पोस्टल बैलेट को लेकर शिकायत की है। इनेलो नेताओं ने आज दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत से मुलाकात कर सेना के जवानों के पोस्टल वोट दोबारा करवाने की अपील की। इनेलो का आरोप है कि सेना में तैनात जवानों को गलत पते पर पोस्टल बैलेट भेजे गए जिससे ज्यादातर पोस्टल बैलेट वापस लौट आए हैं।