सोनीपत में बिजली बिल डिफॉल्टरों की लिस्ट में कई सरकारी दफ्तर शामिल हैं। इन दफ्तरों का एक करोड़ से ज्यादा के बिजली बिल बकाया हैं। सोनीपत जिला उपायुक्त दफ्तर से लेकर एसडीएम और तहसील दफ्तर के साथ गन्नौर नगर परिषद और एसडीएम दफ्तर इन डिफॉल्टरों में शामिल हैं। इस फेहरिस्त में सोनीपत जिला उपायुक्त दफ्तर… एस डी एम दफ्तर… तहसील दफ्तर… गन्नौर की नगर परिशद और एस डी एम दफ्तर का नाम शामिल हैं। इन दफ्तरों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की राशि बकाया है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसई वी एस मान ने बताया कि सोनीपत जिले में कई सरकारी दफतर बार बार चेतावनी के बाद भी मनमानी कर रहे है। इस पूरे मामले में जब डीसी और एसडीएम कार्यालय में बात करने की कौशिश की लेकिन बकाया बिजली बिलों पर कोई बात नहीं करना चाहता।
गन्नौर एसडीएम दफ्तर – 22 लाख 12 हजार
मार्केट कमेटी गन्नौर- 18 लाख
सोनीपत डीसी दफ्तर – 6 लाख 90 हजार
खरखौदा तहसील – 5 लाख
एसडीएम कोर्ट – 1 लाख 99 हजार
एसडीएम दफ्तर – 1 लाख 40 हजार
दरअसल ये सरकारी विभागों के वो दफ्तर हैं जिनका कनेक्शन काटते हुए भी बिजली महकमा कई बार सोचेगा। लेकिन सवाल ये है कि क्या इन सरकारी दफ्तरों से बिल वसूली के लिए भी बिजली महकमे को आम जनता की तरह सख्ती दिखानी होगी।