हमारा हरियाणा पर्दा मुक्त बाणा’ नाम से मुहीम शुरू की है, कुरूक्षेत्र में अखिल भारतीय महिला शक्ति मंच ने। जी हां, इस मंच ने लंबे वक्त से समाज में चली आ रही पर्दा प्रथा को खत्म करने की ठानी है। इसी के तहत कुरूक्षेत्र के बीड पीपली गांव की 31 महिलाओं के पतियों ने उनके घूँघट उठा कर एक नई परम्परा शुरू की। वहीं इन महिलाओं ने जिंदगी में कभी घूंघट न करने का संकल्प लिया और इस मुहिम को काबिले तारीफ बताते हुए खुशी जाहिर की। अखिल भारतीय महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष ने कहा कि काफी समय से चली आ रही पर्दा प्रथा को एक दम खत्म कर पाना संभव नहीं है। लेकिन वो मिल कर इसके खिलाफ मुहीम चला कर जागरूकता लाने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस मुहीम में वो साथ दे ताकि इस अभियान को प्रदेशस्तर पर चलाकर कामयाब बनाया जा सके। आपको बता दें कि आजादी से पहले आक्रमणकारियों की बुरी नजरो से बहु बेटियों को बचाने के लिये घुंघट प्रथा शुरू की गई थी। तब से ही ये प्रथा हमारे समाज में खासकर गांवों में ज्यादा देखने में मिलती है। इसके खिलाफ लोगों को जागरूकता करने का ये जो अभियान अखिल भारतीय महिला शक्ति मंच ने शुरू किया है वो वाकई में सराहनीय कदम है। औऱ इससे समाज को नई दिशा मिलेगी।

By admin