नौ दिन तक पंचकूला के शिक्षा सदन के बाहर हो रहा धरना और एक दिन की भूख हड़ताल अब खत्म हो गयी है। बुधवार को नवचयनित पीजीटी टीचर्स चंड़ीगढ़ में प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से मिले.. शिक्षा मंत्री ने पांच सौ तिरानवे नवचयनित हिन्दी पीजीटी अध्यापकों को एक मई को नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद नवचयनित हिन्दी पीजीटी टीचर्स ने धरना और भूख हड़ताल खत्म कर दी। वहीं, पीजीटी टीचर्स एसोसिएशन ने धरना खत्म करने के बाद कहा कि अगर एक मई को उनको नियुक्त पत्र नहीं मिलता तो.. वो दोबारा धरना शुरू कर आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेंगे। काबिलेगौर है कि हरियाणा के नवचयनित हिन्दी के 593 पीजीटी टीचर्स नियुक्त पत्र की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे थे.. मंगलवार को एक पीजीटी टीचर के अपना HTET का ओरिजिनल सर्टिफिकेट को आग लगाने के बाद चार टीचर भूख हड़ताल पर बैठ गए थे।

By admin