पंडित बी.डी. शर्मा हेल्थ युनिवर्सिटी के अंतर्गत B.A.M.S करने वाले छात्र इन दिनों बेहद परेशान हैं क्योंकि उनके कोर्स को CCIM यानि सेंट्रल कांउसिल ऑफ इंडियन मेडिकल से मान्यता नही मिली है। इसिलिए अब करीब 5 साल तक कोर्स करने …..लाखों रूपए फीस भरने के बावजूद ये छात्र सिर्फ 12 वीं पास ही माने जा रहे हैं। सो अब कहीं नौकरी के लिए आवेदन भी नही कर सकते। कोर्स पूरा हो चुका है लेकिन कोर्स को अब तक मान्यता नही मिली है….लेकिन युनिवर्सिटी रजिस्ट्रार का दावा है कि युनिवर्सिटी की ओर से कोशिशे की जा रही है…थोड़ी देर जरूर हुई है लेकिन जल्द समाधान निकाला जाएगा। युनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले छह कॉलेजों के करीब साढ़े तीन हजार B.A.M.S छात्रो का भविष्य अब अंधकार में है। 2008 में युनिवर्सटी शुरू हुई तो कोर्स भी शुरू कर दिया गया लेकिन इस कोर्स को करने के बावजूद छात्र नौकरी के लिए जब तक आवेदन नही कर सकते जब कोर्स को CCIM से मान्यता नही मिल जाती। वहीं युनिवर्सिटी प्रशासन जरूर जल्द समस्या के समाधान का दावा कर रहा है लेकिन जब तक समाधान नही होगा तब BAMS कर चुके ये छात्र क्या 12वीं पास ही माने जाएंगे ? छात्रों की इस परेशानी के लिए क्या युनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही वजह नही है।

By admin