सिरसा से निर्दलीय विधायक और पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा आज अपनी नई पार्टी के गठन का एलान करने जा रहे है…. विधायक गोपाल कांडा की नई पार्टी का नाम हरियाणा लोकहित पार्टी होगा और पार्टी का मुख्यालय गुड़गांव में होगा । गठन के एलान को लेकर कांडा आज 11 बजे एक प्रैस कान्फ्रेस करने जा रहे है ।