दादरी पुलिस ने शुक्रवार को एक मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर दादरी पुलिस की इस शाखा ने तोशाम बाइपास के पास घेराबंदी करके राजू नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये आरोपी साल 2013 से भगौड़ा घोषित है 24 साल के राजू को हिसार,भिवानी,दादरी और हांसी पुलिस को भी तलाश थी। पुलिस के मुताबिक राजू के तोशाम मोड पर होने की खबर जैसे ही मिली तो एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ को राजू की गिरफ्तरी की ड्यूटी सौंपी गई। इसके बाद टीम इंचार्ज रविंद्र ने सादी वर्दी में अपनी टीम के साथ राजू को गिरफ्तार किया। भगौड़े घोषित किए गए राजू पर अलग-अलग जुर्मों में करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं।

By admin