घरौंडा के गवर्मेंट स्कूल के करीब तीन दर्जन बच्चों की हालत खराब हो गई, ये बच्चें कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत हर्बल पार्क घुमने गए थे..जहां बच्चों ने जठरोपा नामक पेड़ के बीजों को खा लिया। आपको बता दें कि छटी से आठवीं कक्षा तक के ये बच्चे अध्यापकों के साथ पार्क में औषधियों की जानकारी लेने गए थे। बीजों को खाने से बच्चों के पेट में अचानक दर्द होने लगा और उल्टियां शुरू हो गईं, जिसके बाद अध्यापकों ने बच्चों को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया….फिलहाल सभी बच्चों की हालात सामान्य बताई जा रही है।