प्रदेश के स्कूलों में मिड डे मील के नाम पर बच्चों की जान से खिलवाड़ करने का सिलसिला थमता नजर नही आ रहा है। मिड डे मील में बार बार लापरवाही सामने आती है, बच्चे बीमार हो जाते हैं,लेकिन इन सबके बावजूद कार्रवाई के नाम पर कुछ सामने नही आता। एक बार फिर मामला गोहाना और पृथला में सामने आया है। गोहाना के सिंकदरपुर माजरा गांव में बाबू मूल चंद जैन सरकारी हाई स्कूल में बच्चों को जहरीला खाना परोसा जा रहा है। सरकारी स्कूल में जो राशन भेजा जा रहा है उसके चावल और गेहूं में कीड़े लगे हैं। जो अनाज जानवरों के खाने के लायक भी नहीं है… उसे बच्चों को परोसा जा रहा है। वहीं पृथला के अलावलपुर गांव के गवर्मेंट गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को मिड-डे मिल का खाना खाने से करीब तीन दर्जन छात्राएं बीमार हो गई थी… सभी को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। लेकिन कुछ छात्राओं की गंभीर हालत को देखते हुए रातभर अस्पताल में रखा गया वहीं कुछ छात्राओं को गंभीर हालात के चलते फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं अस्पताल प्रशासन छात्राओं की हालत में सुधार बता रहा है..और किसी भी छात्रा को रैफर करने की बात को नकार रहा है…आपको बता दे कि कल गवर्मेंट गर्ल्स स्कूल में इस्कान फूड रिलिफ सैन्टर की तरफ से छात्राओं के लिए खाना लाया गया था। जिसमें दो मरी हुई छिपकली पाई गई थी। छिपकली वाला खाना छात्राओं ने खा लिया था। जिससे इनकी हालात खराब हो गई थी।

By admin