बहादुरगढ़ के टांडाहेडी गांव के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाईकिल ने सड़क किनारे खडे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। बहादुरगढ़-बेरी रोड पर हुए इस हादसे में मोटरसाईकिल सवार दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने फरार टैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।