सफीदों के रत्ताखेड़ा और सिल्लाखेड़ी गांव के बीच हुए विवाद को सुलझा लिया गया है अब दोनो गांव के बीच भाईचारा कायम रहेगा और बहिष्कार करने के फैसले के लिए रत्ताखेड़ा गांव के सरपंच ने सिल्लाखेड़ी गांव के लोगों से माफी मांगी। वहीं सिल्लाखेड़ी गांव के सरपंच ने भी कहा कि जिन कारणों के कारण दोनो गांव के भाईचारे पर संकट बन गया उन पर ध्यान जरूर देंगे औऱ इसके लिए कानून की मदद भी ली जाएगी। दरअसल सिल्लाखेड़ी गांव के शरारती और अपराधी तत्वों से परेशान होकर रत्ताखेड़ा गांव के लोगों ने पंचायत करके सिल्लाखेड़ी गांव का बहिष्कार करने औऱ भाईचारा खत्म करने का फैसला लिया गया था। अब सिल्लाखेड़ी गांव के सरपंच ने आश्वासन दिया है कि रत्ताखेड़ा गांव के लोगों की शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा और दोनो गांव के भाईचारे को कायम रखा जाएगा।

By admin