साढौरा मे पीने की पाइप लाइन में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है .. कीड़े मिलने से लोगों में खासा रोष बना हुआ है… इस पानी को पीने से कई लोग बीमार भी हो चुके हैं… आपको बता दें कि इससे पहले भी यहां पानी में मरे हुए जीव के मांस के टुकडे निकलने के मामले सामने आ चुके है… लोगों का आरोप है कि वो कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत भी कर चुके है लेकिन प्रशासन इसकी और कोई ध्यान नही दे रहा है। कुछ इसी तरह की समस्या सोनीपत के कुंडली गांव के लोगों को झेलनी पड़ रही है औऱ सरकार और अधिकारियों की अनदेखी के कारण ये समस्या हल होती दिखाई नहीं दे रही है। कुदरत की मार से परेशान लोगों को सरकार और अधिकारियों की बेरुखी भी झेलनी पड़ रही है। पूरी तरह दूषित हो चुके जमीनी पानी ने भी अपना बदल लिया है। पानी अब हरे रंग का होकर नलकूपों से बाहर निकलता है। मजबूरन लोगों को यही पानी इस्तेमाल भी करना पड़ रहा है। ये पानी पीने से इलाके में पेट दर्द ,चर्म के रोग और उल्टी-दस्त की बीमारियां फैल रही है। हालात ऐसे हैं कि लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है।