हिसार के चौधरी चरण सिहं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में नौवी क्लास के तीस से ज्यादा छात्रों के फेल होने का मामला गरमाता जा रहा है। एचएयू के कैंपस स्कूल में नौंवी क्लास के बच्चों के फेल होने के मामले में छात्र औऱ अभिभावक काली पट्टी बांध कर आज स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। अभिभावक आज कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं ..दरअसल छात्र और अभिभावक फेल होने का ठीकरा एक टीचर पर फोड़ रहे हैं, शनिवार को कुलपति के साथ अभिभावकों की मीटिंग के बाद फेल हुए छात्रों में से एक छात्रा की उत्तरपुस्तिका को दोबारा चैक किया गया, लेकिन छात्रा दोबारा चैकिंग में भी फेल हो गई…छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाया है.।