हिसार में अभी एक व्यापारी से लूट का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक व्यापारी से फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है. हिसार के वकीलान बाजार में एक कपड़ा दुकान के मालिक से दस लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. व्यापारी ने बताया कि आरोपी ने मोबाइल से SMS करके फिरौती मांगी है. फिरौती मांगने वाले ने व्यापारी को दस लाख रुपए नहीं देने पर उसकी दोनो बेटियों समेत परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी भी दी है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By admin