एक छात्र पर चलती ट्रेन में जानलेवा हमला किया गया। समालखा के दिवाना स्टेशन का ये मामला है। गम्भीर हालत में छात्र को दिल्ली रेफर किया गया है। पानीपत के विकास नगर निवासी हरिप्रकाश ने बताया कि उसका 22 साल का बेटा आशीष सोनीपत के हिंदू कॉलेज में पढ़ता है। रोज की तरह वो ट्रेन में पानीपत से सोनीपत जा रहा था। जैसे ही वो दिवाना स्टेशन पर पहुंचे तो विकास नगर के ही कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते आशीष पर चाकूओ से हमला कर दिया।

By admin