पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने भी अब प्रदेश में सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू प्रक्रिया को खत्म करने की मांग की है….विनोद शर्मा का कहना है कि इंटरव्यू प्रक्रिया के चलते कई दफा डिजरविंग कैंडीडेट को मायूसी हासिल होती है और आज के दौर में इससे भर्ती में पार्दर्शिता नहीं रह गई है. शर्मा ने नौकरियों में पार्दर्शिता लाने के लिए इंटरव्यू को खत्म किए जाने की मांग की है |

By admin