कुरूक्षेत्र में गलत इंजेक्शन लगने से बच्चे की मौत के मामले में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है…आज भी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शहर के सभी निजी अस्पताल बंद रहेंगे … आज डॉक्टरों की बैठक में फैसला लिया गया कि उनकी मांगे ना माने जाने तक पूरे शहर में प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि कुरूक्षेत्र में पोलियो ग्रस्त एक बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई थी। बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्श्न लगाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद परिजनों ने रोष भी जताया था औऱ अस्पताल में तोड़ फोड़ भी की थी। इसके बाद लगातार बच्चे के परिजनों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग औऱ आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रोष जतााया था। अब एक बार फिर परिजनों के विरोध में डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है, साथ ही डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की भी मांग की है।