गुड़गांव के सेक्टर 22 में रोटरी पब्लिक स्कूल में छात्रा के आत्महत्या मामले में गुड़गांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । गुड़गांव पुलिस के मुताबिक मृतक छात्रा वंदना गौतम के पिता की शिकायत आधार पर पुलिस ने पंजाब के रहने वाले वासु नाम के युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है । पुलिस का कहना है कि छात्रा के पिता ने शिकायत में बताया है कि जिस युवक से मृतक छात्रा फोन पर बात किया करती थी उसी ने कुछ ऐसी बात कही होगी जिस कारण वंदना ने आत्महत्या कर ली । इसी आधार पर गुड़गांव पुलिस ने पालम विहार थाने में वासु के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है । गौरतलब है कि दो दिन पहले गुड़गांव के रोटरी पब्लिक स्कूल में 12 की क्लास में पढने वाली छात्रा ने उस समय बाथरुम में जाकर आत्महत्या कर ली थी जब क्लासरुम में टीचर ने छात्रा के पास मोबाईल देखा था । इस मामले में अभी पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है ।