आम तौर पर बरसात के सीजन में शुरू होने वाली मलेरिया बिमारी ने इस बार अभी से फरीदाबाद में दस्तक देनी शुरू कर दी है… अकेले कौराली ब्लाक से मलेरियां के 8 पॉजेटिव मामले सरकारी अस्पताल में आ चुके हैं… जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से चौकन्ना हो गया और मलेरियां से निपटने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के अलावा विभागीय अधिकारियों की बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। मेलरियां विभाग 15 मई से जिले में मलेरियां फैलाने वाले मच्छरों के खात्मे के लिए दवा का छिड़काव शुरू करेगा… वहीं, कौराली ब्लाक पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष ध्यान इसलिये भी है, क्योंकि पिछले साल इस इलाके से सबसे ज्यादा मलेरियां के 787 मरीज पोजेटिव पाए गए थे… इस बार इस क्षेत्र में मच्छर मार दवा का दो बार छिड़काव कराया जायेगा और पुराने मलेरियां पीडि़त मरीजों की स्लाईड भी बनाई जा रही है… इसके अलावा विभाग के फिसरी टैंक में मलेरिया फैलाने वाले मच्छर के लारवा को खाने वाली गम्बूजियां मछली पाली गई है… जिन्हें तालाब और अन्य टैंकों में छोड़ा जा रहा है… क्योंकि मलेरिया के ईलाज से ज्यादा इसका बचाव बहुत जरूरी है।

By admin