महम चौबीसी के प्रधान तुलसी ग्रेवाल पर उनकी पत्नी डा. पूनम ने दहेज प्रताडना का आरोप लगाया है पूनम ने इस मामले को लेकर मामला भी दर्ज करा दिया है पुलिस ने तुलसी ग्रेवाल को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया। ये कहानी है पेशे से डॉक्टर पूनम और महम चौबीसी के प्रधान तुलसी ग्रेवाल की पूनम के मुताबिक उसकी शादी 22 मई 2005 को तुलसी ग्रेवाल से हुई शादी में पूनम को वो सब मिला जो पूनम के पिता की हैसियत से भी ज्या दा था,, लेकिन पूनम का कहना है कि वक्ता बदलने के साथ उसके पति की नीयत भी बदली और उसने उसे दहेज के लिए मारना पीटना शुरू कर दिया,, लेकिन पूनम का सब्र अब टूट चुका था जिसके चलते उसने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । पूनम का एक बेटा भी है,, पूनम का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे अपने बेटे से भी नहीं मिलने देते इतना ही नहीं उसके ससुराल वाले तो तुलसी ग्रेवाल की शादी भी कहीं और करने की बात करते हैं । पूनम की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुलसी ग्रेवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने तुलसी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जमानत मिल गई । तुलसी ग्रेवाल महम चौबीसी के प्रधान हैं और लोगों के रिश्ते नातों से जुडे विवाद सुलझाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं ऐसे में तुलसी ग्रेवाल पर जो आरोप लग रहे हैं वो वाकई हैरान करने वाले हैं,, सवाल ये उठता है कि समाज की हिफाजत करने वाले लोगों पर ही अगर ऐसे आरोप लगेंगे तो समाज के बाकी युवाओं पर इसका क्या असर पडेगा