गुड़गांव लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए इलेक्शन कमीशन को एक बार फिर मशक्कत करनी पड़ेगी। इस सीट को जीतने के लिए उम्मीदवारों को एक बार फिर जोर लगाना पड़ेगा। दरअसल, इलेक्शन कमिशने ने मेवात के सात और सोहना के एक मतदान केन्द्र पर दोबारा वोटिंग के आदेश दिए हैं।
सोहना विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 126
मेवात के नूंह विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 44, 46 और 103
फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र नम्बर 34, 101 और 166
और पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में ठेक के गवर्नमेंट मिडल स्कूल में बने मतदान केन्द्र पर दोबारा वोटिंग होगी। आठों मतदान केन्द्रों पर 15 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। हरियाणा में सभी दस लोकसभा सीटों पर दस अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया को इन मतदान केन्द्रों पर दस अप्रैल को हुई वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। शिकायतों को सही पाते हुए इलेक्शन कमीशन ने ये फैसला लिया है। इन मतदान केन्दों पर वोटिंग को देखते हुए ना सिर्फ इलेक्शन कमिशन बल्कि तमाम उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को दोबारा मशक्कत करनी पड़ेगी।

By admin