सिरसा के शेरपुरा के पास दो कारों में हुई टक्कर से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका 2 साल का बच्चा भी इस दुनिया में नहीं रहा… वहीं, महिला 6 महीने की गर्भवती भी फ़िलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है… जानकारी के अनुसार मंडी डबवाली के रहने वाले करीब दर्जनभर लोग अपनी कार में बैठकर सिवानी मंडी से वापिस आ रहे थे… इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कोर्पियो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी… टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए… इस दौरान गाड़ी में सवार दो साल के नैतिक और इसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई… वहीं, चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं स्कोर्पियो गाड़ी सवार सभी लोग मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गए।