चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद रक्षा मंत्रालय ने अगले आर्मी चीफ के लिए लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सुहाग के नाम की घोषणा की है। पूरे हरियाणा की तरह उनके बेरी स्थित गांव बिसाहन में खुशी की लहर है। बेरी सबडिवीजन से महज 5 किलेामीटर दूर 2500 आबाद वाले गांव बिसाहन का नाम आज करोंड़ों की जुबान पर है। इस खबर से परिजन और गांववाले दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। दलबीर सुहाग चार भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। उनके छोटे भाई धर्मबीर सिंह भी भारतीय थल सेना में कर्नल हैं। इस गांव से अब तक करीब 42 ऑफिसर सेना में लेफ्टिनेंट से लेफ्टिनेंट कर्नल मेजर के पद तक पहुंच चुके हैं। गांव के कई लोग सूबेदार और सिपाही हैं।

By admin