गुड़गांव के सैक्टर-90 में सिम्प्लैश स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पानी की टंकी फटने से चार लोगों की मौत हो गई… ये हादसा देर रात हुआ जब इस टंकी फटने से इसका पानी कंपनी से सटी झुग्गियों में जा घुसा और झुग्गियों में मौजूद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई… जबकि एक शख्स ने आज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया… वहीं, पुलिस ने कंपनी मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है… और मामले की जांच कर रही है।