कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्म सिंह की मौत के मामले में बृहस्पतिवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई….हाईकोर्ट ने इस मामले में आरोपी पूर्व परिवहन मंत्री ओम प्रकाश जैन को बड़ी राहत मिली है …हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार को ओम प्रकाश जैन को जमानत दे दी। हाईकोर्ट की ओर से ओपी जैन को दी गई जमानत के फैसले से पीडित पक्ष काफी मायूस है, पीडित पक्ष ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने का मन बनाया है।
काबिलेगौर है कि सात जून 2011 को कंबोपुरा के पूर्व सरपंच कर्मसिंह की मौत हो गई थी, मृतक कर्मसिंह के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की और आरोप उस वक्त के परिवहन मंत्री ओम प्रकाश जैन, उस वक्त के सीपीएस जिले राम शर्मा पर लगाए थे।