आने वाले दिनों में प्रदेश में मरीजों को एक ही पंजीकरण पर प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में इलाज की सुविधा मिल सकेगी. प्रदेश के अस्पताल जल्द ही सूचना और प्रबंधन प्रणाली से जुड़ने जा रहे हैं. बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री हुड्डा की अगुवाई में एक बैठक ही जिसमें ये फैसला लिया गया. इस प्रणाली के तहत मरीजों का पूरा रिकार्ड भी रखा जाएगा. बैठक में वित्त मंत्री हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा, स्वास्थय मंत्री राव नरेंद्र सिंह और स्थानीय निकाय मंत्री सावित्री जिंदल ने हिस्सा लिया. बैठक में ये भी बताया गया कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बीते सील स्वाथ्य क्षेत्र में सुधार और राशि का वक्त पर इस्तेमाल करने और उतकृष्ट प्रदर्शन करने पर हरियाणा सरकार की सराहना की है|