मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिहं हुड्डा मिशन विधानसभा चुनाव में जुट गए हैं. बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले झज्जर और रोहतक में पार्टी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया, उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा को जिताने का धन्यवाद तो किया साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की कोशिश की. यहां हुड्डा ने इनेलो और बीजेपी पर भी निशाना साधा |
झज्जीर के बाद मुख्यामंत्री रोहतक पहुंचे। यहां भी सीएम ने दीपेंद्र की जीत के लिए लोगों का आभार जताया और पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंनें कहा कि विधानसभा चुनाव में कांगेस की जीत होगी और तीसरी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी।