नरेंद्र दामोदर मोदी आज देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रंपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में करीब 4 हजार से ज्यादा लोग शरीक होंगे, जोकि अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। इस समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शिरकत करेंगे।
वहीं सूत्रों के अनुसार नरेंद्र मोदी के संभावित मंत्रीमंडल को लेकर बीजेपी में मंथन के बाद मंत्रिमंडल के गठन के लिए एक फॉर्मूला बनाया गया है .फॉर्मूले के मुताबिक राज्यवार 12 सांसदों पर एक कैबिनेट मंत्री का पद मिलेगा जबकि किसी राज्य से 4 सांसद होने पर उस राज्य से एक राज्य मंत्री बनाया जाएगा ,इसी फॉर्मूले के मुताबिक हरियाणा से 2 राज्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है ।
नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने से लोगों को उम्मीदें हैं। लोगों को उम्मीद है कि पीएम बनकर मोदी ना केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएंगे बल्कि देश का विकास भी करेंगे |
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो विधायक अभय चौटाला और इनेलो के चारों सांसद भी शामिल होंगे ।