नरेंद्र मोदी के मंत्रियों के नाम की लिस्ट राष्ट्रपति को भेज दी गई है. आज कुल 45 मंत्री शपथ लेंगे. इसमें 24 कैबिनेट मंत्री, 11 राज्य मंत्री और 10 मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्तर के होंगे. रक्षा मंत्रालय नरेंद्र मोदी अपने पास रख सकते हैं. राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय, अरुण जेटली को वित्त मंत्रालय और सुषमा स्वराज विदेश मंत्रालय मिलेगा. इसके अलावा मोदी की कैबिनेट में नितिन गडकरी, वैंकेया नायडू, सदानंद गौड़, उमा भारती, नजमा हेपतुल्लाी, गोपीनाथ मुंडे, रामविलास पासवान, कलराज मिश्र, मेनका गांधी, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, अशोक गजापति राजू, अनंत गीते, हरसिमरत कौर बादल, नरेंद्र सिंह तोमर, जुआल ओराम, राधा मोहन सिंह, स्मृ,ति ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन शामिल होंगे।