हरियाणा पुलिस पर एक बार फिर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगा है… दरअसल, मेवात के एक युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया है… और उसकी इतनी ज्यादा पिटाई की कि अब वो ठीक से चलना-फिरना तो दूर ठीक तरह से बोल भी नहीं पा रहा है… इतना ही नहीं मारपिटाई के दौरान युवक के हाथ पैर की उंगलियां उखाड़ने की कोशिश भी की गई… फिलहाल पीड़ित युवक को पुन्हाना के सरकारी अस्पातल में भर्ती कराया गया है… जहां उसका इलाज चल रहा है… अभी इस बारे में पुलिस और डॉक्टर भी कुछ बोलने का तैयार नहीं हैं… वहीं नगर पालिका के चैयरमेन ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दिन यानि 10 अप्रैल को पुन्हाना के बूथ नंबर 71 पर झगड़ा हो गया था… और 11 अप्रैल को नकनुपुर गांव के एक युवक हत्या हो गई थी… इसी के आरोप में पुलिस ने आस-पास के गांव बहुत से युवकों को हिरासत में लिया था… और शौकीन भी तभी से पुलिस हिरासत में था… जो अब उन्हें इस हालत में मिला है।

By admin