बुधवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कच्चेस कर्मचारियों को पक्का करने की पॉलिसी बनाने, ब्लमड रिलेशन में प्रॉपर्टी ट्रांसफर पर स्टां प ड्यूटी माफ करने, पानीपत के बापोली को तहसील का दर्जा देने और रोहतक के लाखन माजरा को उपतहसील बनाने समेत कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में टोल की दरों को लेकर भी चर्चा की गई।
टोल की दरों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हुई। कैबिनेट ने माना कि मौजूदा टोल की दरें ज्यादा हैं और प्रदेश सरकार केंद्र को खत लिखकर टोल की दरों को कम करवाने की सिफारिश करेगी। इसके अलावा प्रदेश सरकार अपने स्तार पर भी टोल की दरों में राहत दिलवाने की कोशिश करेगी।

By admin