महिलाओं के स्वरोजगार के लिए भारतीय ग्रामीण महिला संघ की ओर से पंचकूला के रामगढ़ में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया… भारतीय ग्रामीण महिला संघ की ओर से रामगढ़ में क्राफ्ट सैंटर की शुरुआत की गई… जिसके तहत ग्रामीण महिलाओं को संघ सैनेटरी नैपकिन भी उपलब्ध करवाया जाएगा… भारतीय ग्रामीण महिला संघ की महासचिव नंदिता हुड्डा ने इसकी जानकारी दी… IAS नीलम प्रदीप कासनी ने भारतीय ग्रामीण महिला संघ के विकास कार्यों की तारीफ की… इस जागरुकता कार्यक्रम के तहत हाथ से बने सामान की प्रदर्शनी भी लगाई गई और विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए… नंदिता हुड्डा ने बताया कि इस केंद्र में कई महिलाओं को रोजगार मिलेगा।