देश में महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्रीय सरकार हो या प्रदेश सरकार या फिर समाज सेवी संस्थाएं.. लंबे अरसे से काम करती आ रही है.. इसी कड़ी में अंकित धारीवाल मेमोरियल ट्रस्ट ने चंडीगढ़ में देश का पहला महिलाओं के लिए ऑनलाइन टीवी चैनल लॉन्च किया है.. लॉन्चिंग के मौके पर ट्रस्ट की फाउंडर सुनीता धारीवाल ने बताया कि इस ऑनलाइन चैनल में महिलाओं से जुड़ी विषयों को दिखाया जाएगा। इससे शहरी और ग्रामीण महिलाओं इस ऑनलाइन टीवी से अपनी समस्याओं सांझा कर सकेंगी। वहीं, सुनीता धारीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में ये भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को इससे जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम और वर्कशॉप लगाएगी.. जिससे इस ऑनलाइन चैनल से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ा जा सकें। काबिलेगौर है कि अंकित धारीवाल मेमोरियल ट्रस्ट से पूरे देश से 300 से ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी है.. और अब ट्रस्ट ने ऑनलाइन टीवी चैनल लॉन्च कर दिया। इससे देश ही नहीं बल्कि विदेशों की हजारों की संख्या में महिलाओं ट्रस्ट से जुड़ेंगी और महिलाओं के हितों के लिए काम करेंगी।

By admin